सीएए एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की महिलाओं का धरना आज गांधी भवन पर दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा। मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने बताया कि सरकार यह जो बिल लाई है उसके खिलाफ हमारा प्रदर्शन चल रहा है और यह तब तक चलेगा जब तक सरकारी से वापस नहीं ले लेती। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं कभी घर से बाहर नहीं निकली वह भी आज धरने पर बैठी है। सरकार की जो फूट डालने वाली नीति है उसे हम किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे। भारत हम सबका देश है हम सब इसी देश के नागरिक है। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी आपस में प्रेम से रहते हैं फिर देश में बांटने वाली नीति क्यों अपनाई जा रही है। उन्होंने बताया फिलहाल उसको देखते हुए हमारा धरना 18 तारीख तक ऐसे ही 24 घंटे चलता रहेगा। हमारे यह धरना शांति प्रिय है और बदसूरत ऐसे ही जारी रहेगा।
मुस्लिम समुदाय की महिलाओं का धरना दूसरे भी रहा जारी
• Anupam Jain