पार्षद ने वार्ड में पहुंचकर तुरन्त करवाई साफ - सफाई, वार्ड वासियों की समस्या को सुना

तंतीर्थ नगरी पुष्कर में इस बार लोगों को अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से काफी उम्मीद जागने लग गई है।
अक्सर देखा जाता है कि चुनाव जीतने के बाद पार्षद पांच वर्षों तक वार्डो की सुध तक नही लेते और वार्डवासी अपनी समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षद को ढूढते रहते है। लेकिन इस बार पुष्कर की जनता के द्वारा चुने गए कुछ युवा पार्षद जनता की कसौटी पर खरे उतर रहे है।
अब तक जीतने के बाद 25 पार्षदो में से तीन माह के अंदर जीतने पार्षद टीकम शर्मा, रवि बाबा, धीरज जादम, समरता पाराशर, गोपाल चौधरी, रोहन बाकोलिया और धर्मेद्र नागौरा ने समय-समय पर  वार्डो  में जाकर वार्डवासियों की समस्या को सुनकर उनका निस्तारण किया और कर रहे है। जहां रविवार को वार्ड नो की समरता पाराशर ने वार्ड में जाकर समस्या हल की। तो वही सोमवार को वार्ड 20 के पार्षद धीरज जादम ने वार्ड का दौरा किया तो गन्दगी देखकर नाराजगी प्रकट की ओर तुरन्त प्रभाव से साफ-सफाई करवाई।