पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी - उपखण्ड अधिकारी गुप्ता

 नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र में लगातार अवैध माईनिंग को लेकर उपखण्ड प्रषासन अब सख्ती से निपटने के अदांज में दिखाई दिया।
नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय के सभागार में उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ अहम निर्णय लेते हुए अवैध रूप कार्य करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक अवैध रूप से माईनिंग करने वालो पर विभाग ने एक भी कार्यवाही नही की, इससे अवैध माईनिंग करने वालो के हौंसले दिनो दिन बुलन्द होते ही जा रहें है।
मौके पर मौजूद माईनिंग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अब कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी माईनिंगो का निरिक्षण व जांच कर तुरन्त रिर्पोट कार्यलय को दे।
बैठक में तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा ने मौके पर मौजूद बाल श्रम अधिकारी को भी बताया कि नाबालिग बच्चों से जो होटलों पर कार्य कराया जाता है उन्हे भी चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर सिटीथाना अधिकारी शम्भू सिंह शेखावत, वन विभाग के वनपाल शकंरलाल गुर्जर, पीएचडी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।