अगर आप पुष्कर के राजकीय अस्पताल में अपनी बाइक लेकर जा रहे हो तो सावधान रहे। आपकी बाइक चोरी न हो जाये क्योंकि पुष्कर के राजकीय अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी होने का सिलसिला रुक ही नही रहा है। अस्पताल के बाहर से आये दिन बाइक चोरी हो रही है। उसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन ने सीसी कैमरे लगाना मुनासिब नहींं समझा। जिसमेंं अस्पताल के कर्मचारियों की बाइक चोरी हो चुकी है। उसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन ध्यान नही दे रहा है।
लोगो ने कई बार अधिकारियों और अस्पताल प्रशासन को सीसी कैमरे लगाने की मांग की थी। लेकिन आज तक ध्यान नही दिया गया और उल्टा अस्पताल प्रशासन द्वारा यह कहा जा रहा है कि अपनी बाइक की स्वयं ध्यान रखेंं। हमारी जिम्मेदारी नहींं है अब मरीज एवं मरीज के साथ आने वाले बाइक का ध्यान रखे या फिर अस्पताल में इलाज।
गनाहेड़ा निवासी सुरेंद्रसिंह भी अपने रिश्तेदार को अस्पताल दिखाने आया और वापस आया तो उसकी बाइक सीडी डीलक्स RJ -01 ST 1254 गायब मिली।