प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को अजमेर के स्टेशन रोड स्थित स्मारक पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस मौके पर जिले के प्रमुख कांग्रेसी उपस्थित रहे। लेकिन जिले के एकमात्र मंत्री रघु शर्मा व प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन कार्यक्रम के दौरान नहीं आए। जबकि अजमेर के कांग्रेसियों ने दोनों मंत्रियों को भी आमंत्रित किया था।
प्रतिमा अनावरण के बाद मोइनिया इस्लामिया स्कूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नौजवानों के कंधों पर बनी है। मैंने छह वर्ष पहले प्रदेश अध्यक्ष का पद तब संभाला था, तब कांग्रेस के मात्र 21 विधायक थे। भाजपा के 162 विधायक होने पर तब कहा गया कि अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना मुश्किल है। लेकिन मैंने युवाओं के साथ पांच वर्ष तक संघर्ष किया और इसी का नतीजा रहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन पाई। मैं चाहता हूं कि सरकार में अब संघर्षशील कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए।
पायलट ने कहा कि गांधी परिवार का पायलट परिवार पर हमेशा संरक्षण रहा है। श्रीमती इंदिरा गांधी ने वर्ष 1980 में पहली बार मेरे पिता स्वर्गीय राजेश पायलट को भरतपुर से चुनाव लड़वाया। इसके बाद श्रीमती सोनिया गांधी ने मुझे भी लोकसभा का सांसद बनवाया। वर्ष 2009 में जब मैंने अजमेर से चुनाव लडऩे की इच्छा जताई तो अजमेर का ट्रेक रिकॉर्ड देखते हुए सोनिया गांधी ने चुनाव न लडऩे की सलाह दी थी, लेकिन मैंने राजनीति में चुनौती को स्वीकार किया और अजमेर का सांसद बना। मेरा अजमेर से लगाव रहा है। पायलट के भाषण से पहले मसूदा के कांग्रेस विधायक राकेश पारीक ने कहा कि सचिन पायलट अजमेर के लिए मेहमान है, इसलिए आज इतनी भीड़ जुटी है। इस पर पायलट ने कहा कि पारीक साहब मैं अजमेर का मेहमान नहीं हूं, मेरा तो अजमेर से हमेशा लगाव रहा है।
सचिन पायलट ने सोमवार को जिस प्रतिमा का अनावरण किया वह प्रतिमा 17 अक्टूबर, 2017 को ही स्मारक पर स्थापित हो गई थी। लम्बे समय बाद प्रतिमा के अनावरण के संदर्भ में पायलट ने कहा कि अनावरण का आज का जोग है, इसलिए आज ही प्रतिमा का अनावरण हुआ है।
प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान जल्द होगा शुरू
सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान शुरू किया जाएगा। इससे पुरानी समस्याओं का समाधान होने से आमजन को राहत मिल सकेंगी।
उन्होंनेे कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति की मदद करने के लिए तत्पर है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार द्वारा शीघ्र ही प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान आरम्भ किया जाएगा। इनमें आमजन के प्रशासन से जुड़े पट्टों सहित समस्त कार्य करके राहत प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला आगामी बजट भी राज्य के निवासियों को राहत देने वाला होगा। प्रत्येक स्तर पर नौजवानों को मौका मिले। पंचायत सहायकों सहित समस्त संविदाकर्मियों के संबंध में निर्णय लेने के लिए उप समिति का गठन किया गया है। इसके द्वारा नौजवानों के हित में निर्णय लिए जाएंगे। सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 5.5 कार्य करवाने के निर्देश प्रदान किए गए है।समारोह में मसूदा विधायक राकेश पारीक ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा पूर्व में अजमेर जिले को हवाई अड्डा, केन्द्रीय विश्व विद्यालय एवं अन्य सौगाते प्रदान की गई। प्रतिक्षित मौका है। समारोह को प्रदेश महासचिव महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, ललित भाटी, हेमन्त भाटी, भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, महेन्द्र सिंह गुर्जर, राजकुमार जयपाल, कयूम खान, रामचन्द्र चौधरी, रामलाल गुर्जर, रामस्वरूप चौधरी, ब्रह्मदेव कुमावत, सबा खान, पारस पंच, कमल बाकोलिया, सागर शर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।
सचिन पायलट ने किया पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति का अनावरण
• Anupam Jain