देश के वीर जवान जिन्होंने सीमा पर देश सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उनकों देश का युवा कभी भूला नही पाएगा। गत वर्ष पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर कायराना हमला किया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे।
शहीदों के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए एमडीएस यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने आज यूनिवर्सिटी परिसर में घूम कर 13,700 रुपये की सहायता राशि एकत्रित कर 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोषÓ में डिमांड ड्राफ्ट द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली भिजवाएं।
इस अवसर पर छात्र नेताओं का कहना है कि देश के युवाओं को वेलेंटाइन डे न मनाकर 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।
इस अवसर पर छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष मोहित जैन, पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, अवतार गुर्जर, निधि चौबे, रोशन गुर्जर, महिपाल कस्वा, कीर्ति मीणा, जितेन्द्र सिंह राजावत, आस्था पारीक, महावीर सिंह डांगी, दीपक चौधरी, धर्मेन्द्र सैनी, पवन चौदह, शाहबाज खान, लोकेंद्र सेन, नितेश भटाना, पृथ्वीराज जाट, रामराज, शंकर गुर्जर, सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
शहीद जवानों के परिवार के लिए छात्र-छात्राओं ने धन राशि एकत्रित कर भेजी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में