तीर्थनगरी पुष्कर में हर्ष उल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है पुष्कर में स्थित विभिन्न शिव मंदिरों में विशेष सजावट कर धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा तो मालियान नवयुवक मंडल समिति की तरफ से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा दो दिवसीय कार्यक्रम में कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा।
इसके अलावा 11 फुट के शिवलिंग चित्रकूट धाम पर भी कई विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा चित्रकूट धाम के संत पाठक जी महाराज ने बताया कि दो दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महाशिवरात्रि के दिन सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक भक्तों द्वारा अभिषेक सहस्त्रधारा शाम को 4 से 6 बजे तक भजन कीर्तन ओर शाम को 6 बजे अलौकिक अद्भुत भस्म स्नान महाआरती का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि इस बार भारी भीड़ को देखते हुए भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा इस बार अजमेर जिले की कई स्कूलों के बच्चे भी महाशिवरात्रि के अवसर पर सहस्त्रधारा ओर अभिषेक करेंगे।जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है।
इसी प्रकार ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक अंतराष्ट्रीय सन्त गोविंद देव गिरी महाराज के सानिध्य में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
तीर्थ नगरी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व