तीर्थ नगरी पुष्कर से भी  सीमा संदेश समाचार पत्र का हुआ शुभारंभ

तीर्थ नगरी पुष्कर से भी जयपुर से प्रकाशित निष्पक्ष विश्वसनीय एवं निर्भीक  कलर दैनिक समाचार पत्र  सीमा संदेश का सोमवार से पुष्कर से भी भव्य शुभारंभ हो गया है।
पुष्कर के पवित्र सरोवर के जयपुर घाट पर सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों ने सीमा संदेश समाचार पत्र का विमोचन किया। 
इस अवसर पर पुष्कर के जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों और चित्रकूट धाम के महंत पाठक जी महाराज ने सीमा संदेश समाचार पत्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। 
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, रवि बाबा, पार्षद टीकम शर्मा, धीरज जादम, रोहन बोकोलिया, धर्मेंद्र नागोरा, गोपाल चौधरी, ओमप्रकाश डोळ्या, मुकेश कुमावत, कमल रामावत, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पण्डित, समाजसेवी हलदर पाराशर, दिवाकर सरवाडिया, नाथू लाल पाराशर, अनुपम जैन पुष्कर से सीमा संदेश के संवाददाता अनिल सर, दिलीप नागोरा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।