विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। जिला पुलिस की ओर से दरगाह क्षेत्र में 86 कैमरे तैनात किए गए हैं, जिनकी आंखों से पुलिस के जवान तमाम गतिविधियों पर नजर रखेंगे और इस दौरान लाखों की संख्या में आने वाले जायरीन की सुरक्षा को और पुख्ता किया जाएगा। दरगाह उपाधीक्षक रजत विश्नोई ने बताया कि उर्स के दौरान बड़ी संख्या में चोरी करने वाली गैंग सक्रिय होती है और भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात करने के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में दरगाह क्षेत्र के आसपास लगे कैमरे तमाम गतिविधियों पर नजर रखेंगे और जवान उनकी मॉनिटरिंग दरगाह थाने से करेंगे। जहां से किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत ही पास स्थित जवान को मिल पाएगी। वहीं व्यापारियों को भी उनके कैमरे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि बाहरी क्षेत्र भी खबर मिल सके और वारदात न हो।
तीसरी नजर रखेगी उर्स मेले के दौरान तमाम गतिविधियों पर
• Anupam Jain