अफवाह फैलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

अजमेर। अजमेर जिले के ब्यावर शहर थाना पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित एक भ्रामक समाचार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया।


थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक महिला के कोरोना वायरस पोजीटिव संबंधी भ्रामक खबर पोस्ट की। पुलिस ने इस भ्रामक सूचना को गंभीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रद्रीप के निर्देश पर जांच दल गठित किया गया।


दल ने जांच पड़ताल के बाद लोकेश जांगिड़, इंद्रचंद जांगिड़ रामचन्द्र जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है। उन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।