अजमेर। अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति व लायंस क्लब अजमेर उमंग ने 5 किलो आटा पैकिंग, सवा किलो बासमती चावल मोगरा कनी के 340 पैकेट व 594 भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन क्लब अध्यक्ष इन्दु टाक के अनुसार ये पैकेट वार्ड 1 के आर के पुरम में 20, ज्ञानविहार नक्षत्र इलाका में 10, पसंद नगर में 5, आजादनगर में 50, सरपंच कोटड़ा एमपी मज़दूरों में 80, वाल्मीकि क्वार्टर में 30, कालबेलिया कच्ची बस्ती में 45, अम्बेडकर कॉलोनी में 65, यूआईटी क्वाटर्स में 35, कार्यक्रम सयोंजक पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व रमेश मोटवानी के सहयोग से वितरित किए गये।
समिति सचिव सुमन गोयल उमंग क्लब सचिव माधुरी कंदोई के अनुसार कोरोना माहमारी में परेशान अति जरूरतमंद निर्धन परिवार बाहर से आकर मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले झुग्गी झोपड़ी में रह रहे व विभिन्न बस्तीयों के व्यक्तियों में 594 पैकेट भोजन भी वितरित किये गये।
कोषाध्यक्ष हंसा अग्रवाल ने बताया इस पुनीत कार्य मे लायन ज्योत्सना महेंद्र जैन मित्तल, संगीता रमेश मोटवानी, माधुरी सुशील कंदोई, मोनिका रजत गुप्ता, इन्दु अशोक टाक, डॉ रश्मि अशोक शर्मा, पार्षद रमेश सोनी, बंटी साहू, योगेश अग्रवाल, सहित कई भामाशाहों का सहयोग रहा। साथ ही मास्टर जॉय अग्रवाल, ऋषभ कंदोई, सोनू , देवेंद्र टाक , टीपू रावत आदि ने भी सेवाएं दी।
उपरोक्त सेवकार्य मे यूआईटी क्वार्टर से योगेश रामचंदानी व टीम, जीतू प्रेमदेवडा अम्बेडकर कॉलोनी, बाबूलाल टाक मनोहर लाल जी आज़ाद नगर कोटड़ा, खाती, दिनेश, मनसाराम जी वाल्मीकि क्वाटर से क्षेत्रवासियों द्वारा चयनित अति जरूरतमंद परिवार की सूचि को ध्यान में रखकर वितरित किये गए संकट की घड़ी में सभी को सुरक्षा हेतु सुझाव भी दिए गये।