शहर में राज्य सहित देश में कोरोला के खौफ को देखते हुए हर कोई सुरक्षा के लिहाज से काढ़ा, मास्क वह दवाइयां वितरित कर रहा है। इसी के चलते आज दरगाह कमेटी की ओर देहली गेट पर पुलिस चौकी के पास एक कैंप लगाकर हजारों लोगों में काला वितरण किया गया। साथ ही दरगाह के निजाम गेट के बाहर माइक लगा कर लोगों को कोरोना वायरस से सावचेत रहकर जागरूक किया जा रहा है। माइक पर जायरीनों को अपने अपने घरों में जाने की सलाह दी जा रही है। साथ ही कम से कम घर से बाहर रहने की नसीहत दी गई। दरगाह कमेटी की ओर से यह फरमान भी जारी किया गया कि अभी फिलहाल कोरोना का जो खौफ है उसे देखते हुए जरूरत होने पर ही जायरीन दरगाह शरीफ आए वरना वह अपने घर में ही रहे।
दरगाह कमेटी की ओर से काढ़े का वितरण, निजाम गेट पर माईक लगाकर कमेटी ने किया लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक
• Anupam Jain