नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली सरकार ने कई बड़े फैसले किए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि दिल्ली में अब किसी भी स्थान पर 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने आज से रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर भी पाबंदी लगा दी है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में होम कोरंटाइन लागू किया जाएगा। सभी प्राइवेट कर्मचारी घर से ही काम करें।
सरकार ने कहा कि खाने का सामान घर मंगवा सकते हैं या खुद लेकर जा सकते हैं।
गैर जरूरी सरकारी सेवा बंद करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को ऐलान करेंगे। दिल्ली में सभी स्कूल 31 मार्च तक पूरी तरह बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से फैसला लिया गया है। सभी स्कूलों में प्रिंसिपल, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को छुट्टी दी गई है।
दिल्ली में रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर रोक, प्राइवेट कंपनियों को सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश
• Anupam Jain