गरीब और मजबूर लोगों के बीच जाकर बाटी 5 किलो आटे की थैली

अजमेर। कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रदेश सहित पूरे देश में लॉक टाउन की स्थिति है। ऐसी दशा में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जिसके चलते गरीब लोगों को रोटी रोजी के लाले पड़े हैं। वैसे तो सरकार ने अपने स्तर पर व्यवस्थाएं की है लेकिन हर जगह हर वक्त सरकार या सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंच सकता। इसी के चलते सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाएं आगे आई और उन्होंने सरकार द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देना शुरू किया। इसी के चलते खिलौना व्यवसाय दिलीप सामनानी भी इस दौर में अपने को अलग नहीं कर सके और वे भी अपनी ओर से सेवा कार्य में जुट गए। सामाजिक कार्यकर्ता वह कांग्रेसी नेता दिलीप सामनानी ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते लोग अपने काम धंधे पर जागने में असमर्थ हैं। ऐसे में गरीब तबके के लोग जो कच्ची बस्ती में निवास कर रहे हैं उनके पास खाने के लिए पैसे का अभाव है। उन्होंने कहा की आज कच्ची बस्ती नागफनी में 35-40 पांच किलो की थैली दी है। और उन्होंने कहा की कोई भी गरीब जिसे आटे की आवश्यकता है वह मेरे घर आकर 5 किलो की थैली ले जा सकता है। दिलीप सामनानी अपने बूते पर सेवा करने का जज्बा संजोए कच्ची बस्तियों में जाकर राशन सामग्री आटा बाटने में लगे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने कहा कि कोई भूखा ना सोए इसी तर्ज पर मेरे बूते जो कुछ हो सकता है मैं सेवा के लिए सदैव तैयार हूं।