कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा। अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस दौरान कौन सी सेवाएं मिलेंगी और कौन सी नहीं। पीएम मोदी ने खुद कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाओं और दवाएं मिलती रहेंगी। गृह मंत्रालय ने भी इसके लेकर एक गाइडलाइन जारी की है।
21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे। इस सब्जी और फल की दुकानें खुली रहेंगी। मेडिकल और राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी।