अजमेर। कोरोनावायरस एक महामारी है जिसमें पूरे विश्व में कहर ढहा रखा है। कोरोना वायरस ने अब भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसी के चलते आपकी हमारी को देश की सुरक्षा के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है। लॉक डाउन का मतलब आम नागरिक सजा नहीं बल्कि उसकी सुरक्षा के लिहाज से कोरोना वायरस से बचाव की नीति है। प्रशासनिक स्तर पर हर व्यक्ति की सुरक्षा के उद्देश्य से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रखी है, लेकिन लोग मजबूर हैं कि वे किसी ना किसी बहाने से घर से निकलने का मौका तलाशते हैं। माहौल की नजाकत को देखते हुए हमारा फर्ज बनता है कि हम सख्ती से सरकारी आदेश की पालना करें और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर गृहणी ममता सामनानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशों की पालना से खतरनाक महामारी की जंग में हम लोग अगर घर रहकर की जीत सकते हैं। हमें नहीं मालूम हम किस से मिल रहे हैं शायद वही कोरोना का मरीज हो। ऐसी दशा में उससे मिलने के बाद हम हमारे परिवार को खत्म कर सकते हैं। इससे अच्छा है कि हम सरकार की विकी नीति पर चलते हुए घर में रहे और टाइम पास करने के लिए घर के सदस्यों के साथ कोई न कोई गेम खेलते रहें। टीवी देखें, मनोरंजक सीरियल देखें, किताबें पढ़ें, समाचार सुनकर अपना टाइम पास कर सकते हैं साथ ही घर से बाहर होंगे तो जो भी हम बात सुनेंगे और उन्हें फैल आएंगे तो इससे आमजन में भ्रामक प्रचार होगा। घर में रहकर हम इस तरह की बातों से बच सकेंगे।
घरों में रहे, कोरोना वायरस से बचें, हम सुरक्षित देश सुरक्षित
• Anupam Jain