अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से ग्रस्त सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के समय में अजमेर महानगर के असहाय,मजदूर वर्ग,सड़क के किनारे जीवन यापन कर रहे बेसहारा, कच्ची बस्ती व अजमेर शहर के दूर दराज व सभी क्षेत्र में रहने वाले अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को जनता रसोई के माध्यम से फ़ूड पैकिट का वितरण किया जा रहा हैं
जनता रसोई योजना के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अजमेर नगर निगम के पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में आज तीन हज़ार तीन सौ फ़ूड पेकिट्स का वितरण इस रसोई से जुड़े सभी पार्षदगण,समाजसेवी संस्थाओं व जनसेवकों आदि के सहयोग से पहुचाये गए पार्षद नीरज जैन ने बताया कि आज अजमेर महानगर के उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 3300 भोजन पैकेट का वितरण किया गया।इसी कड़ी में कल चार हज़ार जरूरतमन्दों को स्वादिष्ठ पुलाव के पैकेट्स का वितरण किया जाएगा इस हेतु अजमेर महानगर के कई भामाशाहों का सहयोग अनवरत रूप से प्राप्त हो रहा है। आज इस क्रम में भामाशाह के रूप में अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल व अजय कुमार ठाकुर ने 875 किलो सब्जियों की व्यवस्था व लॉयन्स क्लब अजमेर आस्था के लायन शशिकांत सुनीता वर्मा व आर्जव सोमानी एवम दिगम्बर जैन महिला महासमिती के मधु अभय जैन की ओर से पाँच सौ किलो बासमती चावल उपलब्ध करवाए गए । इसी प्रकार मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत,पार्षद ज्ञान सारस्वत, ललित कुमार वर्मा, मनोज बैरवा, पल्लिका जोशी, हेमंत सोनी, मनीष रामचंदानी,रामदेव सेवा समिति,आनंद उपाध्याय,संदीप मूंदड़ा,यशवंत सिंह, नेमीचंद कुमावत, राजेश शर्मा,अमरदीप कॉलोनी परिवार,राकेश सोनी, राजेंद्र कुमार पाटनी,भोलानाथ आचार्य,नवलकिशोर खंडेलवाल, कोमल शर्मा,आबिद अली आदि भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग कर जनता रसोई के सुचारू संचालन में अपना अनुकरणीय योगदान दिया। जिला प्रशासन की अनुमति से व पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में चलाई जा रही जनता रसोई की अजमेर महानगर में सभी ओर सराहना हो रही हैं क्योंकि इस वैश्विक महामारी का सामना देश के साथ पूरा विश्व कर रहा है और ऐसे समय में असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य जनता रसोई के माध्यम से हो रहा हैं विधायक वासुदेव देवनानी ने आमजन से आग्रह किया कि लोग अपने घरों में रहें तथा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन करें । जनता रसोई के कार्यकर्ता अपने सेवाभाव के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं। यदि अजमेर महानगर में किसी भी व्यक्ति को भोजन पैकेट की आवश्यकता है, तो वे अपने स्थानीय पार्षद से संपर्क कर भोजन पैकेट प्राप्त किए जा सकते हैं । इस जनसेवी कार्य में वार्ड 60 के अशोक पारीक, गौरव अग्रवाल, पवन शर्मा, कुंदन सिंह, सोलंकी, संगीत कुमार, हिम्मत सिंह चौहान, राजू सेन, हर्ष वर्मा, दिव्यप्रकाश उपाध्याय, मनीष वर्मा, मनोज वर्मा, वकास, वसीम, कालू आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग अनवरत रूप से प्राप्त हो रहा है जो कि भोजन बनाने से लेकर पैकिंग व वितरण के कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।
जनता रसोई के माध्यम से सैंकड़ों जरूरतमन्दों को दी जा रही हैं राहत, भामाशाहों से मिल रहा हैं अपार सहयोग