जरूरतमंदों की सेवा करने का जज्बा कायम है शैलेश गुप्ता में

अजमेर। प्रौढ़ काया के बीच भी समाज में ऐसे लोगों की कमीं नहीं है, जो अपना जीवन रचनात्मक कार्यों में लगा रहे हैं। उनके इसी जोश व जज्बे ने समाज में तमाम लोगों को नई राह दिखाई है, तो बहुतों के लिए सुनहरे अवसर सामने आए हैं। निश्चित तौर पर ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणादायक हैं, जिनसे सीख लेकर समाज को मजबूती प्रदान की जा सकती है। इनका हौसला और हंसमुख व्यवहार देखकर हर कोई उठता है भाई शैलेश गुप्ता। यह व्यक्तित्व आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के महासचिव व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता परिचय का मोहताज नहीं है। कोरोनावायरस  महामारी  के चलते  लॉक डाउन  लागू कर दिया गया।  तभी से  सेवा का जज्बा  जागृत हो गया। शैलेश गुप्ता अपना हौसला और जज्बा लेकर 24 मार्च से लगातार अजमेर शहर के कोटडा स्थित बीपीएल परिवार, पत्रकार कॉलोनी के पास, मजदूरों के घर, सावन पब्लिक स्कूल के पीछे, रावत नगर, पर्वतपुरा, बड़लिया चौराहा आदि स्थानों पर घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं।


 


शैलेश गुप्ता कहीं-कहीं सुखी खाद्य सामग्री भी जिन लोगों को बहुत जरूरी होती है उनको दी जा रही है। खास बात यह है कि शैलेश गुप्ता इस कार्य को अकेले के बूते पर ही कर रहे हैं वह अपनी मोटरसाइकिल सुबह और शाम दोनों टाइम 50-50 पैकेट भोजन के लेकर निकलते हैं और रास्ते में उन्हें जो भी जरूरतमंद व्यक्ति नजर आता है। शैलेश गुप्ता अपने साथ लाए पैकेट उनको देते हैं। शैलेश गुप्ता ने बताया कि जरूरतमंद की सेवा करने का कार्य वह 24 मार्च से लगातार कर रहे हैं और 14 अप्रैल या फिर जब तक लाक डाउन समाप्त नहीं होता तब तक चलता रहेगा।