झुलेलाल धाम में सादगी पूर्वक मनाया चेटीचंड महोत्सव

 पूज्यलाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर (झूलेलाल धाम) की ओर से आज नव संवत्सर हिंदू नव वर्ष व सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल का अवतरण दिवस (चेटीचण्ड) सादगी पूर्वक मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि विश्व स्तर पर फैली  महामारी कोरोना के कारण आज चेटीचण्ड महोत्सव सादगी पूर्वक मनाया गया। बुधवार 25 मार्च को सुबह प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में मंदिर के प्रमुख सेवाधारियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण किया। शाम को बहराणा  साहब की स्थापना कर पंच महाज्योति जगाई गई झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा भजन, कीर्तन, पंजड़े, गाकर आरती की गई व छेज लगाई तत्पश्चात झूलेलाल धाम में स्थित बालम्बो साहब (कुआं) पर बहराणा साहब के मोदक, अखो व ज्योति का विसर्जन पूजा अर्चना करके किया व पल्लव (अरदास) की गई।
प्रचार कमेटी के विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार इस अवसर  मंदिर के सेवाधारी, ट्रस्टी शंकरदास बदलानी, ताराचंद लालवानी, मनोज पमनानी, मोहन तुलस्यानी, मोहनदास सोनी, ज्योति लौंगानी, सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, रेखा पेसवानी, नवल भगत आदि उपस्थित थे।