अजमेर। कोरोना वायरस के खौफ के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर रखा है जिसके चलते प्रशासन ने लोगों की सुविधा व सरकारी आदेश के चलते लोगों को घरेलू राशन दवाइयां सब्जियां और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए दुकानें खुलवा रखी है। लेकिन शहर के कुछ मुनाफाखोर व्यापारी इसका फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके चलते मीडिया व आमजन लगातार मुंह मांगे दामों पर मिल रही चीजों की शिकायतें कर रहा था लेकिन 2 दिन से रसद विभाग शहर में पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। रसद विभाग की मुस्तैदी के चलते आज पड़ाव स्थित रमेश ट्रेडर्स, सद्गुरु ट्रेडर्स सहित अनेक दुकानदारों पर कार्रवाई की। रमेश ट्रेडर्स व सतगुरु ट्रेडर्स के मालिक को फिलहाल चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया और दुकान के बाहर निर्धारित रेटों की सूची चस्पा कर दी और हिदायत दी गई कि अब किसी भी प्रकार की मुनाफाखोरी की कोई शिकायत आई तो दुकान को सीज कर दिया जाएगा। काला बाजारियों के खिलाफ रसद विभाग ने कुछ दुकानों पर भले ही कार्रवाई की हो लेकिन मुनाफाखोर लोगों की जेब काटने में नहीं चूक रहे हैं। इन मुनाफाखोरों के खिलाफ रसद विभाग को सख्ती से निपटना होगा। जब तक मुनाफाखोरों के खिलाफ कानून का डंडा नहीं चलेगा तब तक मुनाफा खोर बाज आने वाले नहीं हैं। सिर्फ चेतावनी देना मुनाफा खोरों को सबक सिखाना नहीं है।
कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों पर रसद विभाग ने की कार्रवाई