मेरठ। कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए डाक विभाग ने पार्सल डिलीवरी पर रोक लगा दी है। अब डाकिया पार्सल लेकर नहीं पहुंचेगा। आपका कोई पार्सल आया तो डाक विभाग केवल आपके मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना भर देगा। इसके बाद आपकी जिम्मेदारी होगी कि आप डाकघर से पार्सल लेकर आएं या फिर कोरोना के निपटने का इंतजार करें। आपके डाकघर पहुंचने तक पार्सल को सुरक्षित रख दिया जाएगा। डाक विभाग ने सभी तरह के रजिस्टर्ड पार्सल के डिलीवरी पर रोक लगा दी है। यह व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी गई है। हालांकि सामान्य वितरण जारी रहेगा।
प्रतिष्ठान बंद मिलने से बढ़ी परेशानी
शहर घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर हरीश कुमार गोंबर ने बताया कि मेरठ में लगभग प्रतिदिन 100 से अधिक पार्सलों का वितरण होता है।
कोरोना से रोकथाम के लिए अधिकांश शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठान बंद हैं। जिस कारण डाकिया को भी पार्सल डिलीवरी करने में परेशानी आ रही है।