कोरोना से बचाव के लिए उमंग  वितरित करेगा फेस मास्क, जागायेगा अलख

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा आमजन में निःशुल्क फेस मास्क का वितरण सोमवार शाम 5 बजे  सिनेवर्ल्ड तिराहा पर किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व अशोक टाक ने बताया कि विश्व मे फैल रही महामारी करौना वायरस से आमजन को जागरूक रहने के लिए प्रेरित कर सावधानी हेतु तीन लेयर के फेस मास्क का वितरण कर अलख जगायेंगे।
उमंग अध्यक्ष इन्दु टाक व सचिव माधुरी कंदोई ने बताया कि निःशुल्क फेस मास्क सिनेवर्ल्ड तिराहा पर वितरित किये जायेंगे। सभी से आग्रह है कि प्रशासनिक आदेशो की पालना को ध्यान में रखते हुए 2 व्यक्तियों के बीच कम से कम 1 मीटर की प्रर्याप्त दूरी बनाये रखें। एक दूसरे से दूरी बनाना ही निज स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद रहेगा।
कोषाध्यक्ष हंसा अग्रवाल ने बताया कि इस सेवाकार्य में ज्योत्सना महेंद्र जैन मित्तल, अशोक टाक, शिव शंकर अग्रवाल, अनिल गर्ग, प्रदीप जसवानी, मनोज नानकानी, रमेश मोटवानी, जितेंद्र जैन, कमल गर्ग व अन्य साथियों सहित भामाशाहों का सहयोग रहेगा।
प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल बताया कि इस अवसर पर 600 से अधिक व्यक्तियों को यह फेस मास्क वितरित किये जायेंगे।