अजमेर। कोरोना वायरस को देखते हुए अब सब्जियों ने दाम भी आसमान को छूने लगे हैं। जिला मुख्यालय तथा अन्य स्थानों पर सब्जी विक्रेताओं ने सभी सब्जियों के दामों में दोगुनी बढ़ौत्तरी कर दी है। जो टमाटर पहले 20 रुपए कि.लो. थे अब 50 से 60, हरे मटर 30 रुपए से बढ़कर 50 से 60, फूलगोभी से 20 से बढ़कर 50 रुपए, पत्ता गोोभी 20 से बढ़कर 60 रुपए, मूली 10 रुपए से बढ़कर 30 रुपए प्रति किलो, गाजार 50 रुपए, शिमला मिर्च पहले 80 अब 150 रुपए, प्याज 30 से बढ़कर 70 से 80 रुपए, लहसुन 100 से बढ़कर 150 रुपए, बैंगन 40 से बढ़कर 80 रुपए प्रति किलो सहित अन्य सब्जियों के दाम भी आमसान छू रहे हैं। ऐसा नहीं है की यही रेट है फिक्स कर दी गई हो जिसको जैसा मौका मिल रहा है वह उसी हिसाब से लोगों से वसूली कर रहा है।
कोरोना वायरस का असर: सब्जियों व फलों के दाम आसमान छूने लगे