कोरोना वायरस के चलते दरगाह बाजार बंद

कोरोना वायरस के खौफ के चलते  दरगाह बाजार  क्षेत्र  बंद रहा। साथ ही दुकान के व्यावसायी अपनी-अपनी दुकानों के बाहर नजर भी नहीं आए। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लगायी गई धारा 144के तहत जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहे तथा भीड़ भाड़ के क्षेत्र में जाने से बचे। व्यापार संघ ने भी जन हित में स्वैच्छिक रूप से दरगाह के आसपास के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखने का फैसला लिया है। वहीं जुम्मे की नमाज भी दरगाह में नहीं कर अपने-अपने घरों में ही करने की अपील की गई है।जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दरगाह कमेटी, अंजुमन, व्यापारिक संघ एवं अन्य व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप एवं दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान भी उपस्थित थे। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में बुधवार रात्रि से ही धारा 144 लगा दी गई है। जिसकी पालना में सभी से अपील की गई है कि वे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। दरगाह में भी कम से कम लोग रहे। यह प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने यहां सेनिटाईजर रखे। साथ ही जिले से बाहर से आने वाले तथा विदेशों से आने वाले व्यक्ति की स्क्रीनिंग आवश्यक रूप से करायी जाए।