लम्बे समय झेली मंदी की मार, अब चल रहा कोरोना का वार

कोरोना वायरस के भय के चलते शहर के बाजार बेजान हो गए हैं। अधिकतर लोग घरों से जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल कम होने से काम धंधे चौपट है। ऑटोमोबाइल्स, अनाज, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रांसपोर्ट सहित कई बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में कारोबारी परेशान हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से वैसे ही मंदी की मार झेल रहे थे। अब वायरस के खौफ ने दोहरी मार कर दी है। यदि ऐसा ही चलता है तो व्यापारी बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा। इसीलिए सरकार को राहत देने का पिटारा खोलना चाहिए जिससे कि व्यवसायियों को संजीवनी मिल सके। 
दुनिया में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक देश में 230 से अधिक लोग भारत में  इसकी चपेट में आ चुके हैं। जिसके चलते देश दुनिया यहां तक कि अजमेर शहर में भी चारों और खौफ ही खौफ छाया हुआ है। प्रशासन ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए महावीर जयंती, चेटीचंड और रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही जिला प्रशासन ने साफ सफाई रखते हुए नाक मुंह आंख पर हाथ ने लगाने की सलाह देते हुए हाथ को लगातार धोने तथा साफ रखने की हिदायत दी है। 
कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, लेकिन कई जगहों पर लोगों की लापरवाही जारी है और इसका खामियाजा अन्य को भुगतना पड़ रहा है। लापरवाही के कारण राजस्थान में कोरोना वायरस से पीडि़़त लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर सजगता और सख्ती बरतने की बात हो रही है तो दूसरी ओर विदेश से आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लापरवाही राजस्थान पर भारी पड़ रही है। राजस्थान में कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और ये सभी विदेश से आए हैं।
इसी चलते शुक्रवार को भीलवाड़ा शहर में दो डॉक्टर सहित 25 लोगों के संदिग्ध होने की जानकारी के चलते भीलवाड़ा शहर को पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में भीलवाड़ा शहर को तुरन्त बंद करवाकर शहरवासियों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई। जबकि प्राप्त सूचना के अनुसार डॉ. आलोक मित्तल में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है।
देश और दुनिया मे कोरोना वायरस के बढ़ते  संक्रमण को रोकने के लिये धार्मिक नागरी पुष्कर एकजुट हो चुकी है। लोगों ने  सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को जीतने का संकल्प  लिया है। राज्य सरकार के निर्देशो की पालना करते हुए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड कार्यलय पुष्कर की अपील पर शुक्रवार को पुष्कर की सभी कपड़ा फैक्टरियां 31 मार्च तक के लिए बन्द हो गयी।  
 बड़े रेस्टोरेंट भी स्वत ही बन्द होने लगे। कपालेश्वर महादेव बाजार संघ के व्यापारियों ने सतर्कता बरतते हुए 31 मार्च तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा कर दी ।दूसरी तरफ  वैष्णव परिवार ने देश और दुनिया के लिए इस संकट की घड़ी में प्रेणादायक पहल की है। विजय वैष्णव ने बताया कि उन्होंने 24 मार्च को अपने पिताजी नित्यप्रकाश वैष्णव के द्वादशा कार्यक्रम रद्द कर दिया। वैष्णव ने लोगो से भी अपील की इस समय भीड़ इकट्ठी होने वाला कोई कार्यक्रम आयोजित ना करे। 
सीओ ग्रामीण विनोदकुमार छिपा ने सभी लोगो से अपील की कि यदि बहुत जरूरी हो तो घर से बाहर निकले। भीड़ के रूप में इकट्ठे ना हो। सतर्कता और सावधानी रखते हुए खुद भी जागरूक रहे और लोगो को भी करे ।साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग करे। सोशल मीडिया का लोगो को जागरूक करने के लिए सकारात्मक प्रयोग करे। 

व्यापारियों ने कहा कि हम सभी कोरोना वायरस डरेंगे नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करेंगे इसके लिए हम सभी एकजुट होकर सतर्क रहेंगे ओर  लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेंगे उन्होंने कहा कि हम प्रशासन के साथ हैं।