पुष्कर। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की और से राज्य में 31 मार्च तक लाक डाउन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की और से इसे 14 अप्रैल तक किए जाने से लोगो मे जरूरी चीजों को खरीदने की होड़ सी मच गई ।लोगो ने अपनी सुरक्षा दांव पर लगाकर भीड़ के बीच खरीददारी कर ना केवल धारा 144 की अवेहलना की बल्कि लाक डाउन को भी तोड़ा। लोगों की लापरवाही के चलते प्रशासन और पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े ।
लाक डाउन के तीसरे दिन पुष्कर में सब्जी मंडी, शिव चौक सहित, मालनियों के चौक सहित कस्बे के अन्य भागों में किराना और सब्जी की दुकानों पर खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमडऩे लगी। लोग पास पास खड़े रहकर समान खरीदते नजर आए। प्रशासन और पुलिस की अपील के बावजूद लोगो की मनमानी जारी रही ।इस पर प्रशासन और पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। सख्ती के बाद लोग पाच से कम संख्या में दूर दूर खड़े होकर खरीददारी करते नजर आए। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशनसिंह भाटी ने खुद पुलिस चौकी के बाहर मोर्चा संभाला। बिना काम के बाइक पर सैर करने वालो के दस्तावेज जाचे गए और गाड़ी सीज कर घर भेजा गया।
सीआई राजेश मीणा ने बताया कि यदि दुकान के बाहर पाच से ज्यादा लोग खड़े रहे तो ग्राहक के साथ साथ दुकानदार पर भी धारा 144 तोडऩे और लाक डाउन की अवेहलना का मामला दर्ज होगा। इस बीच बाजार में कालाबाजारी और कीमतों में बम्पर उछाल देखा गया। जरूरी वस्तुओं की कीमतें दुगनी से चार गुनी हो गयी।
उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर ने बताया कि कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार पंकज ब?गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम पूरे ऑपरेशन की देखरेख कर रही है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने लोगो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण का खतरा जितना इंसानों से है उतना ही जानवरो में भी है इसलिए सभी पशुपालक अपने जानवरो को घरों में रखे। पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने भी लोगो से अपील की है कि बिना बहुत जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले और कोरोना रूपी महामारी से निपटने के लिये केंद्र और राज्य सरकार की और से जारी एडवायजरी की पालना करे।
लॉक डाउन बढऩे से खरीददारी की होड़, जान जोखिम में डालकर लाक डाउन की अवेहलना