लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के हाथ में पुलिस ने थमा दी पोस्टर, लिखा है- 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा'

कोरोना वायरस को लेकर देश के 19 राज्यों में लॉकडाउन है। इस दौरान कई जगहों पर देखा गया है कि लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी जाहिर की है। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकारों की पुलिस ने भी कमर कस ली है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।


मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर आए युवकों के हाथ में पोस्टर थमा दिया गया, जिस पर लिखा है, 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।'