महिला समिति ने मनाया होली के रंग सखियों के संग

अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति का होली के रंग सखियों के संग वृन्दावन गार्डन रेस्टोरेंट पर आयोजित हुआ।
समिति अध्यक्ष ज्योत्सना मित्तल के अनुसार इस अवसर पर होली के रंगो पर आधारित गेम खिलाया जिसमें क्रमश चन्द्रकान्ता गोयल, इन्दु अग्रवाल, आरती मोदी, संगीता मित्तल तथा बुरा न मानो होली गेम में प्रियंका, रेणु  शकुन्तला मित्तल, विनीता मित्तल विजयी रहे।
समिति सचिव सुमन गोयल कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल ने ताश पत्ते व फाल्गुनी पर हाऊजी खिलाई जिसमे विजेता क्रमश श्यामली गर्ग, बीना अग्रवाल, अलका गर्ग, पूजा, सीमा डाणी, अंजलि अग्रवाल, नेहा अत्तार, रूही कंदोई को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक संरक्षक पुष्पा ऐरन, उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने बताया कि ग्रुप गीतों में होलीया में उडऱे गुलाल सरोज, माधुरी, शालिनी कंदोई, एकता, गीता, सुनीता मित्तल, कल्पना गुप्ता, कविता अग्रवाल व फाग होली भजन मंजू गोयल, संतोष, उषा बंसल आदि ने प्रस्तुति देकर माहौल रंगमयी बनाया। कार्यक्रम में मूर्ख अंजना मित्तल, महामूर्ख ललिता फतेहपुरिया व महामूर्खाधिराज अलका हेमेंद्र गर्ग को बना उपाधि दी गई।
60 से अधिक महिलाओं ने पुष्प वर्षा, इत्र छिड़कर एक दूसरे के चेहरे पर अबीर गुलाल लगा होली खेली इस अवसर पर नीति गोयल, सुनीता, अनिशा गर्ग, उमा अग्रवाल, वीना, सोनाक्षी बंसल, आरती, खुशबू अग्रवाल आदि भी मनोरंजन कार्यकम में मौजूद थी। सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों के चटकारे लिए।
आगमी दिवस में सेवा कार्य करने व गणगौर, हिन्दू नववर्ष पर आयोजन करने पर विचार रख सहमति ली। अंत मे समिति अध्यक्ष ज्योत्सना मित्तल ने सभी का आभार प्रकट किया।