अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर रविवार को राजस्थान में जहां सुबह से सन्नाटा पसर गया वहीं शाम पांच बजते ही थालियों, घंटियों, ढोलकों और शंखों की आवाज से पूरा राजस्थान गूंज उठा।
जयपुर में शाम को घड़ी की सुई पांच पर आते ही सुबह अपने घरों में बंद लोग बॉलकॉनी और मुख्य द्वार के बाहर आ गए और थालियां, शंख, घंटियां, ढोलकें और तालियां यूं दृढ़ता से बजाईं, मानो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विजयनाद कर रहे हों।
कई स्थानों पर पटाखे भी फोड़े गए। सुबह से बिल्कुल वीरान नजर आ रहीं कॉलोनियों की बालकॉनियां और द्वार पांच बजते ही गुलजार हो गए और महिला पुरुष हाथों में थालियां, शंख, घंटियां लिए नजर आए। करीब 10 मिनट तक यह सिलिसला चला। इसके बाद लोग फिर घरों में बंद हो गए।
जयपुर में जनता कर्फ्यू जारी है। बाजार सूने हैं, गलियों में भी सऩ्नाटा छाया है। लोग स्वेच्छा से घरों में हैं, पुलिस को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। जयपुर में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन वीरान नजर आ रहे हैं।
अजमेर में खूब बजीं थालियां
अजमेर सुबह से ही लोग स्वेच्छा से घरों में बंद रहे और क़ई लोगों ने अपने घरों, मकानों के ताले भी नहीं खोले। शाम के पांच बजते ही लोग घरों की बालकॉनी और बाहर सड़क पर आ गए और करीब 10 मिनट तक थालियां, घंटियां, ढोलकें बजाईं। कई स्थानों पर पटाखे फोड़े गए।
अलवर में सुबह जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह से सभी बाजारों और गलियोें में सन्नाटा छाया रहा। जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजते ही चिकित्सा कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए लोग घरों के द्वार पर आ गए और थालियां, सीटियां और तालियां बजाई गईं। इसमें बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आमजन ने उत्साह के साथ पीएम मोदी के आहवान के अनुरूप कोरोना संक्रमण से बचाव में जुटे कर्मियों को शहर के हर गली मोहल्ले व बस्ती वासियों ने धन्यवाद दिया।