पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में रुके हुए करीबन 40 इजरायली ओर 21 विभिन्न देशों के पर्यटकों को उनके देशों ने वापस बुला लिया इसी के अंतर्गत बुधवार को में करीबन 61 विदेशी पर्यटक प्रशासन ओर पुलिस की देखरेख में रवाना हो गए। रवाना होने से पहले उनकी सभी की स्क्रीनिंग की गई।
इस अवसर पर तहसीलदार पंकज बडगूजर प्रशिक्षु आईपीएस नित्या नायब तहसीलदार रामकिशोर सीआई राजेश कुमार मीणा सहित काफी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात था।
सभी विदेशी जो कि पुष्कर की विभिन्न होटल रिसोर्ट गेस्ट हाउस में ठहरे थे शाम को 5.30 बजे इजराइल के धर्मस्थल बेखबाद व गुरुद्वारे के सामने इक_े हुए वहां चिकित्सा टीम ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में सभी की स्क्रीनिंग करने के बाद तीन बसों में उनको दिल्ली के लिए रवाना किया गया। विश्व में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इनके दूतावासों ने पुष्कर में ठहरे हुए सभी अपने देश के लोगों को वापस बुला ले रहे है।
प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में 61 विदेशी पर्यटकों ने पुष्कर छोड़ा
• Anupam Jain