रोगी व उनके परिजनों को प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन

अजमेर। जैन सोशल ग्रुप उपलब्ध कराया जा रहा हैं क्लासिक, लायंस क्लब अजमेर आस्था व दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर  के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल परिसर में संचालित अक्षय पात्र योजना के माध्यम से आज सुबह एवं शाम को पाँच सौ पचास मरीज व उनके परिजन को भोजन उपलब्ध कराया गया।
लायन मुकेश कर्णावट व जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी ने बताया कि आज की सेवा में लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, लायन प्रियंका विजयवर्गीय व स्व श्रीमती कांता रांका की पुन्यस्मृति पर रांका परिवार की ओर से विशेष सहयोग रहा।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के सचिव विपिन जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अजमेर जिले से आये हुए सभी रोगियों व उनके परिजनों के लिए भोजन की पूरी व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी।