सोनीनगर जैन मन्दिर में फाल्गुन माह की अष्टान्हिका पर्व पर श्री सिद्वचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति, सोनीनगर अजमेर की ओर से सोनीनगर जैन मन्दिरजी में फाल्गुन माह की अष्टान्हिका पर्व पर श्री सिद्वचक्र महामंडल विधान 2 मार्च से 9 मार्च तक डॉ. राजकुमार गोधा के निर्देशन में मनाया जायेगा। 
नित्य नियम अभिषेक आज प्रात: 6.45 बजे हुये व 1008 श्री चन्द्रप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याण पर्व पर चन्द्रप्रभु भगवान की वृहदषान्तिधारा श्रीमति राजकुमारी पांडया परिवार द्वारा की गयी व निर्वाण मोदक चढाया गया । 
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि आज श्री सिद्वचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ मंडल पर मंगल कलश स्थापित करने का सौभाग्य उत्तम पाटनी परिवार, अशोक कुमार बज परिवार, आशा गदिया परिवार, रंजना दिलीप दोसी परिवार को प्राप्त हुआ। अष्टान्हिका के अवसर पर प्रतिदिन वृहदषान्तिधारा होगी जिसमें आज सुनील कुमार संजय कुमार जैन, प्रकाश गोधा परिवार को प्राप्त हुआ। 
शाम को 108 दीपकों से महाआरती हुई उसके पश्चात भक्तामर पाठ का वाचन व स्वाध्याय हुआ।