अजमेर। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य को लॉक डाऊन किये जाने के कारण विशेष परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वाले यात्रियों की सुविधार्थ वाहनों के पास जारी किये जायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस दौरान राज्य सरकार द्वारा खाद्य सामग्री, आवश्यक सेवाएं, रेलवे लोड़िग वाहन,पेट्रोलियम एवं गैस कम्पनियों के वाहन, दूर संचार कम्पनियों के कार्मिकों के वाहन जैसे लॉकडाउन से मुक्त रखे गये वाहनों को नही रोका जाएगा। विशेष परिस्थितियों (देहान्त,गंभीर बीमारी, केटल फीड व्हीकल, पोल्ट्री फीड व्हीकल, केबल टी.वी. ऑपरेटर व्हीकल आदि) में किराये के वाहन को लेकर जिले से बाहर जाने वालों को वाहन के पास जारी किये जायेंगे। इसके लिए अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, संबंधित जिला परिवहन अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को अपने क्षेत्रों में पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द कुमार सैंगवा (0145-2627300, 9414003585), प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह राठौड़ (0145-2787047,9461391001), जिला परिवहन अधिकारी श्री खेम सिंह (9636114689) एवं श्री राजीव शर्मा (9413301700), उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री जसमीत सिंह संधू (01462-257336, 9079313972),तहसीलदार श्री रमेश चंद (9079430000),जिला परिवहन अधिकारी श्री देवी चंद ढाका (9828842357), टॉडगड क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर श्री जसमीत सिंह संधू, नायब तहसीलदार टॉडगड (9530311023) से संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र अजमेर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्तिका शुक्ला (0145-2627143, 7311130030), तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान (9784096203), किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री देवेन्द्र कुमार (01463-242216, 9717180139), तहसीलदार श्री मोहन सिंह (8003242521), जिला परिवहन अधिकारी श्री राधेश्याम शर्मा (7976277230),रूपनगढ उपखण्ड क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट (01497-225870), तहसीलदार श्री मोहन सिंह (8003242521), उपखण्ड क्षेत्र अरांई के लिए तहसीलदार शीला चौधरी (7568550977), उपखण्ड क्षेत्र मसूदा के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट श्री मोहन लाल खटनावलिया (01462-266444, 9414252652), तहसीलदार श्री प्रभात त्रिपाठी (9602581376), उपखण्ड क्षेत्र पुष्कर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमती देविका तोमर (0145-2773022, 9953922266), तहसीलदार श्री पंकज बड़गुर्जर (9414062294), उपखण्ड क्षेत्र नसीराबाद के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार गुप्ता (01491-224300, 9414379866, 9414017467),तहसीलदार श्री बुद्धि प्रकाश मीणा (9460914296), उपखण्ड क्षेत्र केकड़ी के लिए उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेन्द्रसिंह पुरोहित (01467-220008, 9829687999), तहसीलदार श्री कपिल शर्मा (9783257320), जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश टहलियानी (9057246651), उपखण्ड क्षेत्र सरवाड़ के लिए उपखण्ड अधिकारी श्रीमती तारामती वैष्णव (01496-230886, 9460014525), तहसीलदार श्री श्रीकांत व्यास (9649443492), उपखण्ड क्षेत्र पीसांगन के लिए उपखण्ड अधिकारी श्री समदर सिंह भाटी (0145-2775174, 9828478912), तहसीलदार श्री किशनाराम (8949253986) एवं उपखण्ड क्षेत्र भिनाय के लिए उपखण्ड अधिकारी सुश्री संजू मीणा (01466-273901, 7790836780) तथा नायब तहसीलदार श्री प्रभात स्वरूप मीणा (9680415785) से भी संबंधित क्षेत्र के लिए संपर्क किया जा सकता है।