21 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित

अजमेर। पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति की ओर से अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खाद्य सामग्री किट वितरित किये।


कोरोना वायरस के चलते राज्य में हो रहे लॉकडाउन की वजह से उन परिवारों पर रोजी रोटी का संकट छाया हुआ है जो प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरते थे ऐसे 21 परिवारों को राशन पहुंचाकर राहत प्रदान की।


समिति अध्यक्ष ज्योत्सना मित्तल व पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने वार्ड न 1 क्षेत्र से फोन पर आयी सूचना के अनुसार जरूरतमंदों को 8.5 kg किलो वजनी राशन जिसमे आटा बेग, दाल, चावल, चाय, शक्कर, तेल,  मिर्च मसाले एवं सोयाबीनआदि घर घर जाकर वितरित कर आनन्द महसूस किया तथा उन्हें कोरोना वायरस से सावधानियां बरतते हुए घर पर ही रहने का निवेदन भी किया। राशन पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी उन्होंने भामाशाहओं व मित्तल परिवार को दिल से दुआएं दी। महेंद्र जैन मित्तल ने बताया इस पुनीत कार्य में शकुंतला मित्तल, अनिल गदिया, नरेश आदि का भी सहयोग रहा।


प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि आगामी दिनों में भी सेवाकार्य जारी रहेगा। साथ ही वार्ड क्षेत्र से 500 जरूरतमंद परिवरों की सूचियां बनाकर प्रशासन, निगम अधिकारी, उत्तर क्षेत्र विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी जी से सम्पर्क कर सहयोग मांगा जा रहा है जिस पर शीघ्र ही समस्या का हल करने का आश्वासन मिला है।