बोराज की पहाड़ियों मे शराब तस्कर बना रहे थे अवैध हथकड़ शराब


अजमेर। आबकारी विभाग अजमेर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज अल सुबह करीब 5:00 बजे गंज पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बोराज की पहाड़ियों में दबीश देकर चालू हालत में अवैध हथकड शराब की भट्टियां पकड़ी। आबकारी सीआई डॉक्टर संपत राज ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बोराज की पहाड़ियों में शराब तस्कर द्वारा अवैध हथकड़  शराब बनाने के लिए भट्टियां तैयार की जा रही है, जिससे जल्द सुबह अवैध हथकड शराब निकाली जाएगी। उक्त सूचना पर आबकारी थाना उत्तर के जाप्ते के साथ तस्करों के ठिकाने पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके पर चालू हालात में भट्टियां मिली व शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ियों में भाग गए। टीम ने मौके से भट्टियां पर कार्रवाई करते हुए करीब 1000 लीटर वॉश नष्ट कर तस्करों के बारे में पता लगाने में जुट गई है।