दीपों से जगमगा उठा शहर, जमकर हुई आतिशबाजी

अजमेर। कोरोनावायरस महामारी के लॉक डाउन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश घर के बाहर दीपक जलाकर देश में दीपावली का माहौल बना दिया। लोगों ने इस मौके पर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।


मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाएं ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की एकजुटता का प्रदर्शन किया जा सके। सब लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और लोगों ने घरों की छतों पर  दीये और मोमबत्तियां जलाई।


इस मौके पर लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की आज इस अवसर पर लोगों ने दिवाली की याद को ताजा कर दिया। ऐसा लगा कि मानो होली के बाद 1 महीने पश्चात ही दिवाली आ गई हो।