जहां परिंदा नहीं पहुंच सकता वहां आबकारी विभाग ने दी दबिश


अजमेर। लॉक डाउन के चलते शराब के ठेके बंद होने के कारण शराब तस्कर अपने पैर पसारकर चांदी कूटने में जुट गए हैं। जो रात दिन भारी मात्रा वॉश तैयार कर कच्ची अवैध हथकड़ शराब मंहगे दामों में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं, जिन्हें ना तो देश में चल रही कोरोना महामारी का ना कोई खौफ है और ना ही किसी की जान का परवाह है।
इसी के चलते आबकारी थाना दक्षिण के थाना प्रभारी डॉ. सम्पतराज के नेतृत्व में रविवार को थाना टीम ने पालरा, नसीराबाद की पहाडिय़ों के बीच तीन किमी. पैदल चलकर शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी। जहां शराब बनाने की भट्टियां, करीब 2 हजार लीटर वॉश सहित शराब बनाने के उपकरण मिले।
जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने बताया कि लॉक डाउन के चलते शराब तस्कर अवैध हथकड़ शराब बनाकर बेचने की सूचना पर विभाग द्वारा निरन्तर ठिकानों पर दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी निरीक्षक डॉ. सम्पतराज के नेतृत्व में रविवार को थाना टीम ने पालरा, नसीराबाद की पहाडिय़ों के बीच तीन किमी. पैदल चलकर शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी। जहां टीम को प्लास्टिक के ड्रमों में हजारों लीटर वॉश, भट्टियां सहित हथकड़ शराब बनाने के उपकरण मिले। जिस पर टीम द्वारा वॉश को नष्टकर भट्टियों को तोड़-फोड़ दिया। शराब तस्कर टीम को देख फरार हो गए। आबकारी विभाग शराब तस्करों के सम्बन्ध में पता लगाकर आगामी कार्यवाही में जुट गई है।
कार्यवाही टीम में आबकारी निरीक्षक डॉ. सम्पतराज, जमादार ओंकारसिंह, सिपाही मोहनसिंह, गोपाल खौजी, शक्तिसिंह आदि मौजूद थे।