जनता रसोई ने किया मिठाई युक्त 4150 भोजन पैकेट का वितरण

अजमेर। अजमेर नगर निगम के मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने आज जनता रसोई का अवलोकन कर बने हुए भोजन को डिब्बे में पैक कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया व जनता रसोई टीम को इस सेवाकार्य की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि इस समय देश पर करौना वायरस महामारी का संकट आया है व हमेंं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, सभी दलों व अलग अलग  विचारधाराओं के व्यक्ति को साथ मिलकर काम करना चाहिए।  उन्होंने जनता रसोई के माध्यम से सभी वार्डो में सेवा देने के लिए जनता रसोई टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन आपके साथ है। आप अजमेर वासियों के ऐसे व्यक्ति जो बेसहारा, बीमार है, बेरोजगार है, मज़दूर है, अकेले रहकर जीवन यापन कर रहे है व जो जरूरतमंद है उनको शुद्ध एवंं सात्विक  भोजन उपलब्ध कराते रहे व इस कार्य मे जो भी सहयोग चाहे मिलता रहेगा।
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि  पार्षद चंद्रेश सांखला ने संयोजन में जनता रसोई अजमेर नगर निगम के सभी वार्डों में विगत 24 मार्च से नियमित रूप से भोजन वितरण के कार्य में लगी हुई है। इसमें अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी, दक्षिण की विधायिका अनिता भदेल, मेयर धर्मेंद्र गहलोत, लायंस क्लब अजमेर आस्था, दिगम्बर जैन महिला महासमिति व अजमेर के भामाशाह का सहयोग लगातार जारी है।
संयोजक चंद्रेश सांखला ने बताया सुचारू व्यवस्था में अभूतपूर्व योगदान दिया है व रसोई संचालन में अजमेर के विभिन्न  भामाशाहों का सहयोग अनवरत रूप से प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में आज समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल मधु पाटनी, महिला महासमिती की सदस्याओंं का, मनोजकुमार, त्रिलोक बिलोची, अनिल गुजराती, कृष्णा राव, ललित मेवाड़ा कृष्णा एकेडमी, जैन सोशल ग्रुप आदि  द्वारा जनता रसोई के संचालन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर जनता रसोई के संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने सभी जनता रसोई के संचालन में सहयोग कर रहे। सभी भामाशाहों को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हम सब जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का तथा माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन करें । जनता रसोई के कार्यकर्ता अपने सेवाभाव के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट पैकेट उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं । इस जनसेवी कार्य में वार्ड 60 के अशोक पारीक, गौरव अग्रवाल, पवन शर्मा, कुंदन सिंह, सोलंकी, संगीत कुमार, हिम्मत सिंह चौहान, राजू सेन, दिव्यप्रकाश उपाध्याय, वकास, वसीम, कालू आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग अनवरत रूप से प्राप्त हो रहा है जो कि भोजन बनाने से लेकर पैकिंग व वितरण के कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।