विहार सेवा समिति अजमेर ने जरूरतमंद लोगों में बाटी खाद्य सामग्री

अजमेर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के चलते असहाय व निर्धन वर्ग की सहायता के लिए शहर के विभिन्न स्वंयसेवी सामाजिक व धार्मिक संगठन निरन्तर सक्रिय है। प्रशासन व पुलिस के सहयोग से ऐसे संगठन भोजन या खाद्यान्न सामग्री तैयार कर कच्ची बस्तियों व निर्धन वर्ग के लोगों में वितरित कर रहे है। इसी कड़ी में विहार सेवा समिति अजमेर की ओर से लॉक डाउन के चलते पिछले 9 दिनों से लोगों में खाद्य सामग्री बिस्किट दूध पुलाव आदि का वितरण किया जा रहा है साथ ही समिति की ओर से आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद लोगों के यहां राशन सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है।


विहार सेवा समिति अजमेर की ओर से कोटडा पत्रकार कॉलोनी के पास आज 500 पैकेट भोजन 1000 दूध की थैलियां बिस्किट का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के आह्वान सोशल डिस्टेंस का पूरी पालना कर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। विहार सेवा समिति अजमेर के राकेश बरमेचा, संजय जैन, शिखर चंद सिंगी, विनय चौधरी, चंद्र प्रकाश जैन, दिलीप सकलेचा, विमल भंडारी, गौतम सुराणा, ऋषभ सुराणा, सुनील चौपड़ा, राजकमल चौपड़ा, महेश सोनी, हेमंत जैन, केदार पारीक सहित अनेक सदस्यों की मुख्य भूमिका रही।