जिला कलेक्टर ने पुष्कर पहुंचकर लॉक डाउन -3 में मिली रियायतों और व्यबस्थाओ का लिया  जायजा
पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में शुक्रवार को अचानक की जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने लोक डाउन 3 की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वैष्णव धर्मशाला में शेल्टर होम में रुक रखे खानाबदोश एवं साधु-संतों व्यवस्थाओ के बारे में पूछा इस दौरान शेल्टर होम में ठहरे साधु-संतों ने जिला कलेक्टर को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होने की बात कही और कहा कि अच्छी व्यवस्था है हमें कोई परेशानी नहीं है।

 

इसके बाद उन्होंने लीला श्याम एक्सपोर्ट कपड़ा फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो उनको फर्स्ट बॉक्स के अंदर एक्सपायर डेट की दवाएं मिलने पर गहरी नाराजगी प्रकट की और लीला श्याम फैक्ट्री के मालिक को जबरदस्त फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने एसडीएम देविका तोमर से लोक डाउन के अंदर पुष्कर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्होंने एसडीएम देविका तोमर को कहा कि लोक डाउन में लोगी को  किसी भी प्रकार की परेशानी न हो लोक डाउन का सख्ती से पालन हो   और अनावश्यक रूप से कोई भी बाहर नही निकले और जरूरत मद और मजदूर वर्ग के लोगों के पास खाद्य सामग्री भोजन की किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके पुख्ता इंतजाम किया जाए।

 

इस दौरान उनके साथ एसडीएम देविका तोमर, सीआई राजेश कुमार मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।