कांग्रेसियों ने किया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान


अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण में जान जोखिम में डालकर  निस्वार्थ सेवा भावना से कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा  अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में  गुलदस्ता एवं फूल देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी  जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के  अधीक्षक डॉ अनिल जैन  एवं चिकित्सकों  एवं नर्सिंग कर्मचारियों का  को  गुलदस्ता एवं फूल देखकर सम्मानित किया  !
 शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि रेडक्रॉस  के आदर्श आज की दुनिया में भी प्रासंगिक बने हुए हैं और मानवता की सेवा कर रहे है। 
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल वैभव जैन श्याम प्रजापति सागर मीणा दयानंद चतुर्वेदी आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए चिकित्सको एवं नर्सिंग कर्मियों कोसम्मानित किया।