सामाजिक दूरियां बनाकर गौतम नगर बुद्ध विहार बौद्ध मठ में की प्रार्थना 

अजमेर। अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन एवं जन सेवा समिति के सर्वधर्म प्रतिनिधियों के द्वारा बुद्ध जयन्ति के अवसर पर गौतम नगर स्थित बौद्ध मठ बुद्धविहार में सर्व धर्म प्रार्थना के माध्यम देश में खुशहाली की प्रार्थना की गई और विश्व से कोरोना के संक्रमण की समापन्न की प्रार्थना की गई और कौमी एकता व भाईचारा बने रहने की प्रार्थना की गई।
बौद्ध मठ के संचालक गुणवन्त राहुल ने इस अवसर पर बुद्ध प्रार्थना करवाई और महात्मा बुद्व का संदेश सुनाया कि सारे विश्व में भाईचारे से रहना और सबमें प्यार का संदेश दिया। जन सेवा समिति के संगठन सचिव सरदार सुरेन्दर सिंह ने गुरूनानक देव का संदेश सुनाया। 
कार्यक्रम के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि समस्त धर्म एवं उनके संस्थापको का एक ही संदेश है भाईचारा और समस्त जीवों पर दया करना किसी का भी दिल नही दुखाना। इस अवसर पर एक दूसरे का माल्यार्पण कर सामाजिक दूरियां बनाकर अभिन्नदन भी किया गया।
कार्यक्रम में हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, अजयमेरू जिला फोटोगा्रफर्स संगठन के महासचिव नितिन सिंह, उपाध्यक्ष किशन गिरी, नीरज मेघवंशी, रमेश लालवानी, फखरूद्धीन शाह, उषा देवी जैन तथा अन्य ने बुद्ध जयन्ति पूर्णिमा की शुभकामनाऐ प्रदान की।