अजमेर लायंस एवं आरोग्य केंद्र भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा उपचार शिविर का आयोजन वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित किया गया । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर लगाए जा रहे है। कार्यक्रम संयोजक लायन सुनीता शर्मा ने बताया कि शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा के प्रसिद्ध डॉक्टर रमेश टेवानी एवं डॉ लता टेवानी अपनी चिर परिचित शैली में सरल भाषा मे प्राकृतिक चिकित्सा एवं उपचार के बारे में बताया। साथ ही हर तरह की बीमारी का उपचार व परामर्श प्रदान दिया। उन्होंने कहा कि बिना दवाई व ऑपरेशन के प्राकृतिक उपचार, योग, सात्विक आहार से कर जटिल रोगों से मुक्ति दिलाते है । साथ ही शारीरिक मजबूती मिलती है जबकि दवाइयों से नुकसान होता है। जीवनशैली में मामूली बदलाव से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक रह सकते है। शिविर में लायंस क्लब अजमेर, पृथ्वीराज, वेस्ट, उमंग, सिटी, आस्था, शौर्य के सदस्य एवम केबिनेट सदस्यों एवं आमजन ने लाभ उठाया ।
प्राकृतिक चिकित्सा ज्यादा असरकारक, सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ